आवंटित से अन्यत्र स्थान पर संचालित डेयरी बूथ पर होगी कार्रवाई,संभागीय आयुक्त ने निगम और डेयरी प्रबंध निदेशक को दिए निर्देश - Khulasa Online आवंटित से अन्यत्र स्थान पर संचालित डेयरी बूथ पर होगी कार्रवाई,संभागीय आयुक्त ने निगम और डेयरी प्रबंध निदेशक को दिए निर्देश - Khulasa Online

आवंटित से अन्यत्र स्थान पर संचालित डेयरी बूथ पर होगी कार्रवाई,संभागीय आयुक्त ने निगम और डेयरी प्रबंध निदेशक को दिए निर्देश

बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने शहर में उरमूल डेयरी द्वारा आवंटित डेयरी बूथ आवश्यक रूप से निर्धारित स्थान से ही संचालित करवाने के निर्देश दिए है ।संभागीय आयुक्त ने बताया कि कुछ डेयरी बूथ के आवंटित से अन्यत्र स्थान पर संचालित होने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। ऐसे डेयरी बूथ के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के लिए नगर निगम आयुक्त और उरमूल डेयरी के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए हैं । इस संबंध में जारी निर्देशानुसार भविष्य में बूथ आवंटित करने से पहले यातायात पुलिस से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाने के पश्चात ही डेयरी बूथ का आवंटन किया जाए, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित ना हों।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26