
ग्राम विकास अधिकारी बिना सूचना हड़ताल पर रहे तो कार्यवाही होगी : मेहता





खुलासा न्यूज बीकानेर। मेहता ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारियों का बिना किसी तार्किक आधार के हड़ताल पर जाना स्वीकार्य नहीं होगा। जिन ग्राम विकास अधिकारियों ने जितने दिन तक काम नहीं किया है उतने दिन का वेतन काटा जाए, यदि कोई कार्मिक बिना सूचना के हड़ताल पर जाता है तो इस संबंध में बीडीओ रिपोर्ट लेकर प्रस्तुत करें, संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वेज रेट में सुधार करने के निर्देश देते हुए मेहता ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में 150 रुपए से कम वेज रेट स्वीकार्य नहीं होगी। बीडीओ इस संबंध में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए काम करवाएं, साथ ही 75 प्रतिशत कार्यों पर महिला मेट ही नियुक्त हो। उन्होंने बीकानेर और लूणकरणसर विकास अधिकारी को मनरेगा का भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए।
एक माह में पूरे हो जाएं बीएडीपी के बकाया काम
जिला कलेक्टर ने कहा कि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत वर्ष 2019-20 से पहले के जो भी काम है वह अगले एक माह में पूरे कर लिए जाएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जारी कार्यों की प्रगति रिपोर्ट और पूर्ण कार्यों की पूर्णता रिपोर्ट समय पर भेज दी जाए जिससे फंड यूटिलाइजेशन की नियमित मॉनिटरिंग होती रहे।
टेक्निकल सेक्शन जारी करते समय हो जवाबदेही तय
जिला कलेक्टर ने कहा कि टेक्निकल सैंक्शन जारी करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि मौके पर किसी तरह का विवाद नहीं हो तथा कार्य फिजीबल हो। यदि एक बार टेक्निकल सेंक्शन के बाद काम के फिजीबिल नहीं होने या रद्द करने का प्रस्ताव आता है तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। जिला कलेक्टर विभिन्न एजेंसियों के बीच में यदि कोई समस्या आती है तो आवश्यकतानुसार समन्वय करते हुए समाधान के प्रयास करें। मेहता ने सांसद और विधायक निधि के कार्यों की समीक्षा करते हुए बकाया काम पूरे करने के निर्देश दिए और कहा कि अधिकारी नियमित रूप से मौके पर भ्रमण कर मॉनिटरिंग करते हुए यह सुनिश्चित करें कि कार्य की गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता ना हो।
एक सप्ताह में वितरित हो जाए जन आधार कार्ड
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में समस्त जन आधार कार्ड अगले एक सप्ताह में वितरित हो जाए। विकास अधिकारी अपने के क्षेत्र ई मित्र संचालकों के साथ समन्वय करते हुए यह कार्य सुनिश्चित करवाएं। जहां वितरण प्रतिशत कम हैं वहां व्यक्तिगत सम्पर्क कर कार्ड वितरित करवाए जाएं।
नमित मेहता ने कहा कि अगले 15 दिन में सभी विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भूमि आवंटन से जुड़े प्रस्ताव भिजवाएं। सभी बीडीओ जन सूचना पोर्टल से जुड़ी सूचनाएं निर्धारित समय पर अपलोड करवाते हुए यह सुनिश्चित करें कि जो भी कार्य दिए गए हैं वे निर्धारित समय में पूरे हो जाएं। काम में देरी अस्वीकार्य होगी।
बैठक में कोविड 19 को लेकर जिले में दिए जाने वाले प्रशिक्षण के सम्बन्ध में स्वच्छ भारत मिशन के पूर्व जिला समन्वयक एवं कोरोना के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर महेंद्र सिंह शेखावत ने उपस्थित समस्त जिला स्तरीय व विकास अधिकारियों ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 46 हजार से अधिक डीआरजी सदस्यों को प्रशिक्षित कर कोरोना से बचाव के प्रबंध किए जाएंगे। 24 अगस्त से 4 सितम्बर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत से 150 लोगों को कोविड 19 के प्रति प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि कोविड प्रशिक्षण को लेकर सभी बीडीओ सभी नियमों की गंभीरता से लेते हुए अनिवार्य रूप से पालना करवाएं। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी और विकास अधिकारी उपस्थित थे।

