
फॉर्म भरने के बाद परीक्षा में नहीं बैठने वाले अभ्यर्थी पर होगा एक्शन, पढ़ें खबर





खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड चार भर्ती परीक्षाओं की वैकेंसी निकालने जा रहा है। इनमें शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट), प्लाटून कमांडर, लैब असिस्टेंट और जमादार जैसी भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं। इन भर्ती परीक्षाओं की विज्ञप्ति इसी महीने जारी किया जाना प्रस्तावित है। वहीं,अगस्त में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार प्लाटून कमांडर, लैब असिस्टेंट और जमादार की अनुमति आ चुकी है। शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट) की अभ्यर्थना को लेकर शिक्षा विभाग से बातचीत का दौर जारी है।
आलोक राज के अनुसरा कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्लाटून कमांडर के 100 से कम पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी की जाएगी। लैब असिस्टेंट के 200 से कम पदों पर भर्ती प्रस्तावित है। हम कोशिश कर रहे हैं कि शिक्षा विभाग में भी रिक्त चल रहे लगभग 700 से 800 लैब असिस्टेंट के पदों पर एक साथ भर्ती हो जाए। इसको लेकर अंतिम दौर की बातचीत जारी है।
फॉर्म भरने के बाद परीक्षा में नहीं बैठने वाले अभ्यर्थी पर होगा एक्शन
आलोक राज के अनुसार प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कर्मचारी चयन बोर्ड ने पूर्व में ही भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया है। अब भर्ती विज्ञप्ति जारी करने के साथ ही अभ्यर्थियों को फॉर्म में संशोधन और फॉर्म वापस लेने की सुविधा भी दी जाएगी। फॉर्म भरने के बाद भी कोई अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं होता है तो उसके खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा। बोर्ड की ओर से भविष्य में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं में भी यह नियम लागू रहेंगे। इन भर्ती परीक्षाओं के लिए अगले महीने से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

