
मिठाई कारखानों में लगे अवैध बोयलर्स पर होगी कार्यवाही






जिला आपदा संकट समूह की बैठक आयोजित
बीपीसीएल, आईओसीएल समेत प्रमुख दुर्घटना जोखिम वाले प्लांट्स को लेकर हुई चर्चा
निश्चित समय अंतराल बाद प्रशासन के साथ मॉक ड्रिल आयोजित करने के दिए निर्देश
बीकानेर। जिला आपदा संकट समूह की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कारखाना एवं बोयलर की सीनियर इंस्पेक्टर सृष्टि गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले के प्रमुख दुर्घटना जोखिम (एमएएच) वाले प्लांट श्रीगंगानगर रोड़़ पर भारत पेट्रोलियम, श्रीगंगानगर हाइवे पर ही बिछवाल में इंडियन ऑयल , बरसिंहसर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, वी.एस.लिग्नाइट पावर प्रोजेक्ट गुड़ा, केटू इंटरनेश्नल बोटलिंग प्लांट जलवाली को लेकर चर्चा करते हुए सुश्री गुप्ता ने प्रशासन के साथ निश्चित समय अंतराल बाद मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए।
इससे पहले इन प्लांट्स के सेफ्टी ऑफिसर्स द्वारा सेफ्टी प्लान व दुर्घटना के समय प्लांट में बरती जाने वाली सावधानियां इत्यादि को लेकर विस्तृत जानकारी दी। ज्यादातर सेफ्टी आफिसर्स ने बताया हर महीने मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है। बीपीसीएल के अधिकारी ने बताया कि छह महीने बाद हम मॉकड्रिल का आयोजन करते हैं।
मिठाई कारखानों में लगे अवैध बोयलर्स पर हो कार्रवाई
बैठक में समिति के एक सदस्य ने जिला मुख्यालय पर मिठाई कारखानों में अवैध बोयलर लगे होने की जानकारी देते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई की मांग की तो सुश्री गुप्ता ने कहा कि जिला मुख्यालय पर मिठाई कारखानों में ज्यादातर बोयलर वैध ही है। अगर सदस्य के पास अवैध बोयलर की कोई लिस्ट है तो दे दें अन्यथा संबंधित स्टाफ से इस बाबत निरीक्षण करवा लिया जाएगा। अवैध बोयलर पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सुश्री गुप्ता के अलावा बीपीसीएल,आईओसीएल समेत विभिन्न प्लांट के सैफ्टी ऑफिसर्स उपस्थित थे।


