Gold Silver

एक्ट के तहत कार्रवाई:19.5 किलो डोडा-चूरा, 23.02 ग्राम जब्त, पांचौड़ी खींवसर थाने की कार्रवाई

नागौर। नागौर पुलिस अवैध मादक पदार्थों को लेकर लगातार एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पांचौड़ी और खींवसर थाना पुलिस ने दो अलग अलग कार्रवाई की जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि खींवसर थाना पुलिस ने 23.02 ग्राम एमडी जब्त की। खींवसर थाना पुलिस ने 19.5 किलो डोडा चुरा जब्त किया, साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया। खींवसर पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर बैरावास रोड, खींवसर से आरोपी डेहरु रहने वाले सुरेश डिडेल पुत्र सतुराम जाट को गिरफ्तार किया गया।
तलाशी में उसके पास से 23.02 ग्राम एमडी पाई गई, जिसे जब्त किया गया। वहीं तस्करी करते एक बाइक भी जब्त की गई। आरोपी के पास से पहले एमडी बेची जाने पर 15,500 रुपए भी मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया।
पांचौड़ी पुलिस ने बताया कि गांव भेड़ के जयपाल पुत्र बीरबलराम विश्नोई के घर छापा मारा गया, तो वहां से 19 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त चुरा बरामद किया गया। लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

Join Whatsapp 26