
ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही, 61 किला गांज,10 किलो डोडा सहित तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा






बीकानेर। आईजीपी रेंज बीकानेर के अभियान ऑपरेशन प्रहार व एसपी परिस देशमुख व एएसपी योगेन्द्र फौजदार, सीओ सरदारशहर गिरधारीलाल सहित नारायण सिंह आरपीएस प्रोबेशन के निर्देशानुसार पर जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत भानीपुरा व सरदारशहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 61 किलो गांजा, दस किलो डोडा पोस्त छिलका व 200 ग्राम अफीम सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से जब्त नशे का मूल्य छह लाख रुपए आंका जा रहा है। भानीपुरा थानाधिकारी मलकियत सिंह ने बताया कि थाना भवन के सामने नाकाबन्दी के दौरान पल्लू की तरफ से एक बाइक सवारों को रोका गया। बीच में रखे प्लास्टिक कटटे के बारे में पूछा गया तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जांच करने पर कट्टे में 40 किलो गांजा मिला, बाइक को जांचने पर सीट के नीचे प्लाास्टिक थैली में 200 ग्राम अफीम मिली। इस पर आरोपी नत्थूराम जाट (25) निवासी भोजासर बडा व रामादत जाट (35) निवासी भोजासर को गिरफ्तार किया गया। नशे के खेप की कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई गई। कार्रवाई में कांस्टेबल रामचन्द्र की भूमिका रही। टीम में एचसी दौलतराम, कांस्टेबल महेश कुमार, रामचन्द्र, विनोद, चालक मनोज कुमार शामिल रहे। वहीं सरदारशर पुलिस ने थानाधिकारी सतीश कुमार यादव के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक जयसिंह, कांस्टेबल दिलीपसिंह, रामकिशन, कृष्णकुमार, सुरेन्द्र कुमार ने वार्ड एक में जगदीशनाथ सिद्ध के घर में दबिश देकर 10 किलो 900 ग्राम डोडा छिलका, 21 किलो 800 ग्राम गांजा, कांटा बाट, पॉलीथिन थैलियां जब्त कर आरोपी जगदीशनाथ सिद्ध को गिर तार कर लिया। गांजे व डोडापोस्त की कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी से पुछताछ शुरू की


