
रात 8 बजे के बाद भी दुकानें खुली रखने पर कार्रवाई, सीज किए दो प्रतिष्ठान





बीकानेर । कोविड प्रोटोकोल का उल्लंघन करने, मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने तथा रात 8 बजे के बाद भी दुकानें खुली रखने जैसी अनियमितताओं के कारण उपखंड अधिकारी द्वारा दो प्रतिष्ठानों को तीन दिनों के लिए सीज किया गया है।
उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि रंगोलाई महादेव मंदिर के पास स्थित छत्रपति ई सर्विसेज तथा कृष्णा जनरल स्टोर को तीन-तीन दिनों के लिए सीज किया गया है। प्रतिष्ठानों द्वारा यदि इस दौरान सीज को खुर्द बुर्द किया जाता है, तो इनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |