अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ दो पुलिस थानों की कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ दो पुलिस थानों की कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ जिले की लूणकरणसर व पांचू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें लूणकरणसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17.52 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित सहनीवाला निवासी भंवरलाल पुत्र भोलूराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
पांचू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 510 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित राजेन्द्र कुमार पुत्र रामनिवास पुनिया निवासी करणीनगर बीकानेर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम के परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को जब्त किया गया।
इसी तरह पांचू पुलिस ने 1.400 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा सहित पांचू निवासी भीयाराम पुत्र मोहनराम को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |