Gold Silver

दो थाना पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी किये गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के जसरासर व रणजीतपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों कार्रवाई अलग-अलग है। जिसमें जसरासर पुलिस ने आबकारी अधिनियम में दो साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए वांछित आरोपियों की धर पकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना जसरासर में 2022 में दर्ज प्रकरण राजस्थान आबकारी अधिनियम व अन्य भादसं में दो साल से फरार वांछित अभियुक्त अवैध शराब बनाने हेतु सामग्री सप्लायर जुगलसिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू सिंह जाति राजपूत उम्र 29 वर्ष निवासी बण्डवा पुलिस थाना राजलदेसर जिला चूरू को 08 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही अपने गांव में नहीं रहकर अलग अलग स्थानों पर फरारी काट रहा था। अभियुक्त जुगलसिंह मोबाईल में सिम का उपयोग नहीं करता था और अलग अलग लोगों से इन्टरनेट प्राप्त कर इंस्टाग्राम चलाता था। जिस पर इंस्टाग्राम की डिटेल प्राप्त की गई। जिनमें काफी आईपी एड्रेस प्राप्त हुए जो कि कई अलग अलग लोगों के मोबाईल नम्बर के थे। उन नम्बरों की सीडीआर प्राप्त कर बलवान कानि व सुमित कुमार कानि द्वारा विश्लेषण किया गया व संदिग्ध मोबाईल नम्बरों की लोकेशन पर आसूचना संकलन किया तथा अभियुक्त जुगलसिंह को जालौर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है। जिससे अनुसंधान जारी है। उक्त अभियुक्त पुलिस थाना नोखा में अवैध शराब बनाने की सामग्री रखने के सम्बन्ध में दर्ज प्रकरण में भी वांछित है।

वहीं रणजीतपुरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित एक आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस मुख्यालय की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएसटी टीम बीकानेर की आसुचना पर थानाधिकारी चन्द्र जीतसिंह भाटी के नेतृत्व में भूपेन्द्रनचन्द्रे हैडकानि, राजू चौधरी कानि, प्रदीपसिंह कानि, गुरूसेवक कानि, जगदीश डीआर द्वारा घर पुनमचंद चक 10 आरडीवाई मे आरोपी पुनमचंद पुत्र जसाराम जाति खिलेरी बिश्नोई उम्र 27 साल निवासी चक 10 आरडीवाई रणजीतपुरा जिला बीकानेर से 55.948 किलोग्राम डोडा पोस्त साबुत व चुरा को जब्त कर आरोपी पुनमचन्दद को गिरफ्तार कर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट पीएस रणजीतपुरा में दर्ज कर उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अग्रिम अनुसंधान आलोंकसिह पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना बज्जू द्वारा किया जा रहा है।

Join Whatsapp 26