
बीकानेर नमकीन भंडार सहित कई प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों पर हुई कार्यवाही





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, इसके बावजूद भी कई प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान के संचालक लापरवाही बरत रहे है। कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन करना आज कोटगेट,तोलियासर भैरूजी गली और केईएम रोड़ के कई प्रतिष्ठानों को भारी पड़ा। जहां पर आज नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की है। कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ बीते दिनों से एक्शन में आयी नगर निगम की टीम ने आज उपायुक्त अल्का बुरड़क के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आंनद गारमेंट,बीकानेर भुजिया भण्डार,अरिहंत और सागर गारमेंटस सहित कई प्रतिष्ठानें पर कार्रवाई करते हुए 24700 रूपए केे चालान काटे है। बता दे कि यह चालान मास्क नहीं लगाने सहित विभिन्न तरहों के कोरोना नियमों के उल्लघंन करने पर की गयी है। कार्रवाई करने वाली टीम में नगर निगम की उपायुक्त अल्का बुरड़क,जगदीश खीचड़,अशोक व्यास,अनिल तंवर,बीडी व्यास,विनोद स्वामी,किसन व्यास आदि मौजूद रहें।


