
इस पेंट्री कार संचालक के खिलाफ की कार्रवाई, लगाया इतने हजार का जुर्माना






इस पेंट्री कार संचालक के खिलाफ की कार्रवाई, लगाया इतने हजार का जुर्माना
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने पैंटी कार के कचरे को इकट्ठा कर निस्तारित करने के लिए आठ स्टेशनों को अधिकृत किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के रेवाड़ी, जयपुर, अजमेर, आबू रोड, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर एवं उदयपुर स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे द्वारा लंबी दूरी की रेल सेवाओं में उपलब्ध पेंट्री कार से निकलने वाले कचरे को इकट्ठा कर निस्तारण करने के लिए स्टेशनों को नामित किया गया है। इन स्टेशनों पर कचरा उतारकर निस्तारित किया जाएगा। बीकानेर मंडल के पेंट्री कार से कचरे का निस्तारण करने के निर्देश जारी किए गए हैं। ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पेंट्री कार से रेलवे ट्रैक पर कचरा पर रेलवे ने पेंट्री कार संचालक पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पेंट्री कार कर्मियों ने रेलवे ट्रैक पर कचरा फेंक दिया था। इसका वीडियो एक आम नागरिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसे देख कर तिनसुकिया मंडल के डीआरएम ने तुरंत आईआरसीटीसी के साथ समन्वय कर ट्रेन के लाइसेंसधारी के खिलाफ 15000 का जुर्माना लगा दिया। संबंधित पेंट्री कार कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस तरह के व्यवहार को रोकने के लिए रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


