
अवैध कनेक्शनों व बकाया राशि वालों वालों के खिलाफ हुई कार्यवाही





अवैध कनेक्शनों व बकाया राशि वालों वालों के खिलाफ हुई कार्यवाही
बीकानेर। जिले के लूणकरनसर के महाजन ग्राम में अवैध व बकाया राशि वाले कृषि विद्युत कनेक्शनों के खिलाफ रविवार को निगम ने सत रुख अपनाते हुए ट्रांसफार्मर उतारने की कार्यवाही की। निगम अधिकारियों ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया।जोधपुर डिस्कॉम के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार महाजन सहायक अभियंता राजेंद्र लेघा एवं कनिष्ठ अभियंता भुपेंद्र जोशी की टीम ने जैतपुर जीएसएस से जुड़े कृषि कुओं पर कारवाई करते हुए पिछले एक साल से अधिक समय से बिल नहीं भरने वाले किसानों के विद्युत ट्रांसफार्मर उतारे। सहायक अभियंता लेघा ने बताया कि जैतपुर क्षेत्र में पिछले एक साल से कृषि कुओं के विद्युत बिल नहीं जमा करवाने वाले उपभोक्ताओं के खेतों से ट्रांसफार्मर उतारने की कार्यवाही की गई। ऐसे कृषि उपभोक्ता जिनके 50 हजार से अधिक की राशि बकाया है उनके कनेक्शन काटकर ट्रांसफार्मर उतारे गए। करीब 5-7 किसानों के खिलाफ कार्यवाही हुई। लेघा ने बताया कि महाजन सहायक अभियंता क्षेत्र में अवैध कनेक्शन किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। ग्रामीण बकाया राशि जमा करवाकर नियमों के अनुसार कनेक्शन लेवें। उन्होंने बताया कि एक तरफ सरकार आरडीएसएस योजना में लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विद्युत सुधार कार्य करवाकर उपभोक्ताओं को लाभ दे रही है वहीं दूसरी तरफ उपभोक्ता अवैध कनेक्शन करके निगम को राजस्व हानि पहुंचा रहे है। निगम अधिकारियों ने बताया कि अवैध व बकाया राशि वाले कनेक्शनों के विरुद्ध सत कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी




