
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाहन चालकों के विरुद्ध की कार्रवाई,होमगार्ड ने किया ईमानदारी का परिचय





खुलासा न्यूज बीकानेर। यातायात पुलिस बीकानेर द्वारा शहर की 05 नम्बर रोड पर की नाकाबन्दी व यातायात नियमों का उलघंन करने वालों वाहन चालकों के विरूध एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वहीं, यातायात पुलिस बीकानेर ने यातायात जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान एसबीआई व आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारियो एवं कर्मचारियों को यातायात नियमों की जानकारी दी। किशन ंिसंह उपअधीक्षक यातायात के निर्देशन में शहर बीकानेर में अम्बेडकर सर्किल पर नाकाबन्दी कर एमवी एक्ट के नियमों को उल्लघंन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी। नरेश निर्वाण पुनि प्रभारी यातायात शाखा बीकानेर ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार शहर बीकानेर में प्रतिदिन स्थान बदल बदल कर नाकाबन्दी कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। दौराने नाकाबन्दी कुल 403 एमवी के तहत कार्रवाई की गयी व 18 वाहन सीज किये गये। उन्होंने बताया कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
एसबीआई व आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारियो एवं कर्मचारियों को दी यातायात नियमों की जानकारी
नरेश निर्वाण प्रभारी निरीक्षक यातायात शाखा बीकानेर ने बताया कि यातायात पुलिस बीकानेर ने यातायात जागरूकता अभियान चलाकर एसबीआई व आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित कर यातायात नियमों की जानकारी दी व वेदपाल हैड कानि व जाप्ता द्वारा बैंक पदाधिकारीयों के साथ कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें यातायात सुरक्षा नियमों/कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं यातायात नियमों का पालन करने एवं तय सीमा से अधिक गति में वाहन न चलाने आदि के बारे में बताते हुये नियमों की पालना से सडक दुर्घटनाओं में होने वाली कमी करने के संबंध में चर्चा की गयी एवं शराब का सेवन कर वाहन नहीं चलावे। यातायात कार्य प्रणाली व यातायात प्रबन्धन, यातायात नियमों की जानाकरी, दुर्घटना से बचने के उपाय, दुर्घटना में घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद करने, हैलमेट की अनिवार्यता, गुड्स सेमेरिटन आदि के बारे जानकारी दी। एमवीएक्ट के चालान व जुर्माने के बारे में जानकारी दी। यातायात पुलिस द्वारा उपयोग किये जाने वाले उपकरण यथा ई-चालान मशीन, ब्रेथऐनेलाईजर मशीन आदि के बारे में जानकारी दी गई।
होमगार्ड ने दिया ईमानदारी का परिचय
29 जुलाई को म्यूजियम सर्किल पर यातायात व्यवस्था संधारण में हनुमानाराम सउनि, सुभाष चंद हैडकानि, सुरेश कानि, विक्रम कुमार की यातायात शाखा बीकानेर में यातायात व्यवस्था हेतु डयुटी लगायी थी। इसी दौराने करीब 08.00 पीएम पर विक्रम कुमार होमगार्ड को सडक पर एक पर्स मिला। जिसको नाका प्रभारी को सुपुर्द किया। जिस पर नाका प्रभारी ने चैक किया तो उसमें 6810 रूपये, पैन कार्ड, आधार प्रति व आवष्यक दस्तावेज मिले। जिस पर प्रभारी द्वारा आधार पर अंकित नाम व पता के अनुसार मुल मालिक का पता किया व मूल मालिक अजय कुमार पुत्र देशराज निवासी 15 बीबी पदमपुर जिला श्रीगंगानगर से सम्पर्क कर विक्रम कुमार होमगार्ड ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स, रूपये व आवश्यक दस्तावेज मुल मालिक को सुपुर्द किये व अजय ने यातायात पुलिस बीकानेर को धन्यवाद कहां ।


