
बीकानेर/ बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही, वसूल किए 49210 रुपए






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर मंडल पर बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत अनिल रैना,वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
सहायक वाणिज्य प्रबंधक -प्रथम, बीकानेर जितेन्द्र शर्मा ने बीकानेर – हनुमानगढ़ खण्ड,बीकानेर – सूरतगढ़ खण्ड, हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर खण्ड पर स्टेशन तथा ट्रेनों में सघन टिकट चैकिंग अभियान 09 टीटीई स्टाफ के साथ मिलकर चलाते हुए बिना टिकट के 106 मामलों से रु. 49210/- यात्रियों से वसूल किए गए ।
बिना मास्क के 01 मामलों में रु. 100/- व धूम्रपान के 01 मामलों में रु. 200/- सहित 108 मामलों से रु. 49510/- यात्रियों से वसूले गए।


