
REET पेपर लीक में RAS-RPS अफसरों पर एक्शन: 20 सस्पेंड; FIR दर्ज






राजस्थान में REET पेपर लीक मामले में सरकार ने एक्शन शुरू कर दिया है। 1 RAS, 2 RPS और सवाई माधोपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) सहित 20 अधिकारियों-कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसमें 3 कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर इन्हें बर्खास्त किया जाएगा। इनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है। REET में इन सबकी भूमिका शक के दायरे में पाई गई। प्रदेश में पहला ऐसा मामला है, जब नकल या पेपर लीक जैसे मामले में RAS और RPS पर कार्रवाई हुई है।
सवाई माधोपुर जिले के वजीरपुर एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीणा (RAS), सवाई माधोपुर सिटी सर्किल के वृत्ताधिकारी नारायण तिवारी (RPS), सवाई माधोपुर के DSP राजूलाल मीणा, सवाई माधोपुर जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम मीणा सहित 20 पर गाज गिरी है। इसमें सवाई माधोपुर के हेड कॉन्स्टेबल यदुवीर सिंह, कॉन्स्टेबल देवेन्द्र सिंह और सिरोही के थाना कालन्द्री के कॉन्स्टेबल शैतानाराम शामिल हैं। प्रारंभिक सबूत मिलने के बाद सरकार ने सस्पेंड कर इनके खिलाफ जांच बैठा दी है। जांच में दोषी पाए जाने पर इन्हें सर्विस से बर्खास्त किया जाएगा
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को बताया कि कुछ स्थानों पर परीक्षा में धांधली की शिकायतें मिली थीं। इसको लेकर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप लगातार जांच कर रहे हैं। ऐसे में फिलहाल पुलिस और एसओजी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर उनके साथियों की तलाश में जुटी हुई है।
टीचर से लेकर पुलिस तक की मिलीभगत सामने आई
राजस्थान में 26 सितंबर को 31 हजार पदों के लिए REET का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 25 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कुछ स्थानों पर शिक्षक और पुलिस के कर्मचारियों द्वारा ही पेपर लीक करने का मामला सामने आया था। इसके बाद सरकार के खिलाफ विरोध भी शुरू हो गया था।
रीट के बाद हुई गिरफ्तारी में राधेश्याम मीणा कि लिप्तता की जानकारी पुलिस को मिली थी। इसके आधार पर राधेश्याम के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इसी तरह, शेष सभी कर्मचारियों के खिलाफ भी सबूत मिले हैं।


