
अवैध शराब पर कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार, स्विफ्ट कार जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध शराब की तस्करी के मामले में पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब सहित एक कार को जब्त किया है। पुलिस के अनुसार नापासर थाना क्षेत्र की सिंथल रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान एक आरोपी आलोकसिंह पुत्र रिछपालसिंह राजपुत निवासी अम्बासर (देशनोक) की स्विफ्ट डिजायर कार से 288 पव्वे अवैध देशी शराब के बरामद होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी व शराब को जब्त किया गया। मामले में पुलिस द्वारा राजस्थान आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच नापासर थाना के सहायक उप निरीक्ष्क संतोषनाथ को सौंपी गई है।


