Gold Silver

जुए पर कार्रवाई, पांच जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे, हजारों रुपए किए जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जुए पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से हजारों रुपए जुआ राशि जब्त की। यह कार्रवाई एसपी के निर्देशन में नाल पुलिस द्वारा की गई। थानाधिकारी विकास बिश्नोई के द्वारा सुभाषचन्द सउनि के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें ओमसिहं पुत्र देवीसिहं निवासी बच्छासर, शिवलाल पुत्र श्रीराम निवासी बरसिहंसर, ओमप्रकाश पुत्र फुसाराम निवासी मेघासर, दिने खां पुत्र सब्बू खां निवासी बच्छासर, मनोज पुत्र आसूराम निवासी झझू हाल चौधरी कॉलोनी को बच्छासर चौराहे के पास से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से जुआ राशी 43980 रूपये व 52 पत्ते ताश बरामद की। कार्रवाई करने वाली टीम में सुभाषचंद सउनि, दिनेश कुमार कानि, मदनलाल कानि व विशेष भूमिका गणेशाराम कानि की रही।

Join Whatsapp 26