
जलदाय विभाग की कार्रवाई, इन क्षेत्रों में अवैध पानी के 12 कनेक्शन काटे






बीकानेर. एक तरफ शहर मे नहर बंदी के बाद पानी की समस्या लगातार बनी हुई है जंहा आये दिन शहरी क्षेत्र मे पानी की समस्या को लेकर जनता प्रदर्शन कर रही है वही जलदाय विभाग द्रारा पानी के अवैध कनेक्शन पर कार्यवाही की जा रही है जहां क्षाज उपखंड चतुर्थ के सहायक अभियंता रमेश चौधरी व जेईएन जयपाल कुमावत कर्मचारी दुर्गादास सहित पुरी टीम ने लाल गुफा व केदारनाथ धुणा के आसपास 10 से 12 अवैध कनेक्शन वालो के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की ये कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। उपखंड चतुर्थ के सहायक अभियंता रमेश जी चौधरी द्वारा लाल गुफा व केदारनाथ धुणा के आसपास पानी के अवैध कनेक्शन 10 से 12 कांट गये सभी अवैध कनेक्शन वालों कै खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जावेगी


