बीकानेर/ एसीबी का एक्शन: पटवारी को किया ट्रेप

 बीकानेर/ एसीबी का एक्शन: पटवारी को किया ट्रेप

 बीकानेर संभाग । जमीन को रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की एवज में रिश्वत मांगने वाले एक पटवारी को मंगलवार को श्रीगंगानगर एसीबी की टीम ने अनूपगढ़ क्षेत्र के कार्रवाई कर धर दबोचा। पटवारी पिछले कई दिन से परिवादी को जमीन रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज करवाने तथा केसीसी फाइल बनाने के लिए चक्कर कटवा था तथा उसने इस काम के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बाद में वह चार हजार रुपए पर सहमत हो गया।

इसकी सूचना एसीबी श्रीगंगानगर की सैकिंड चौकी को मिली तो उन्होंने जाल बिछाया और डीएसपी वेदप्रकाश लखोटिया ने आरोपी को रंगे हाथो रिश्वत लेते धर दबोचा।

पांच दिन पहले करवाया था सत्यापन
ब्यूरो को जिले की अनूपगढ़ तहसील के चक छह पीजीएम निवासी जसविंद्रसिंह ने इस संबंध शिकायत दी थी। इसमें कहा गया था कि उसकी पत्नी रानी की चक छह पीजीएम में छह बीघा सिंचित भूमि है। इसे अनूपगढ़ के सबरिजस्ट्रार ने रिजस्टर्ड कर दिया है। अनूपगढ़ तहसील के चक दो पीजीएम ‘ बी ‘ का हल्का पटवारी जमीन का नामांतकरण रानी के नाम से रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज करने तथा केसीसी फाइल बनाने की एवज में पांच हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है।

इस पर 22 जुलाई को शिकायत का सत्यापन करवाया गया। उस समय आरोपी को एक हजार रुपए दिए गए। शिकायत का सत्यापन होने पर ब्यूरों ने जाल बिछाकर कार्रवाई की।

तीन हजार रुपए लेते धर दबोचा
शिकायत का सत्यापन होने के बाद मंगलवार को ब्यूरों ने जाल बिछाया। मौके पर आरोपी को रिश्वत राशि के तीन हजार रुपए सौंपे गए। इशारा मिलते ही ब्यूरो की टीम ने आरोपी को धर दबाेचा। एसीबी के एसपी डॉ.गगनदीप सिंगला के निर्देशन में डीएसपी वेदप्रकाश लखोटिया ने ट्रेप की यह कार्रवाई की। इसमें ब्यूरो के डीएसपी भूपेंद्र सोनी और इंस्पेक्टर विजेंद्र शीला ने सहयोग करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |