मिष्ठान भंडार के खिलाफ शिकायत पर भी नहीं हो रही कार्यवाही






बीकानेर। एक ओर तो नगर निगम बिना अनुमति के अंडर ग्राउण्ड निर्माण करने वालों पर शिकंजे की बात करता है। वही दूसरी ओर बिना निगम की परमिशन न केवल आवासीय भूमि पर व्यापारिक गतिविधियां की जा रही है,बल्कि अंडर ग्राउण्ड के नीचे एक ओर अंडर ग्राउण्ड बनाकर ग्राहकों के लिये खतरा पैदा करने की शिकायत निगम आयुक्त को की गई है। प्रार्थी नेमीचंद सोलंकी ने आयुक्त को दिये ज्ञापन में पवनपुरी रोड स्थित बालाजी मिष्ठान भंडार के संचालक जगदीश प्रसाद टाक आवासीय भूमि का व्यवासियक उपयोग कर रहा है। इतना ही नहीं इस भूमि पर नगर निगम की बिना अनुमति के दो अंडर ग्राउण्ड का निर्माण करवा लिया है। जिसमें बड़ी स ंख्या में गैस सिलेण्डरों का भंडारण कर रखा है। जो क्षेत्र के निवासियों के लिये खतरनाक है। सोलंकी ने अवगत कराया कि आवासीय भूमि पर व्यवसायिक गतिविधि होने से राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान तो उठाना पड़ ही रहा है। साथ ही दो अंडर ग्राउण्ड निर्माण के चलते यहां काम करने वाले मजदूरों व आसपास के लोगों को हर समय जानमाल का खतरा बना रहता है। शिकायत में इस मिष्ठान भंडार से निकलने वाले दूषित धुंए और मिठाईयों की गंदगी से पूरा इलाका प्रदूषित रहता है। शिकायतकर्ता ने कहा कि मिष्ठान भंडार का मालिक रसूखदार और राजनीतिक प्रभाव का होने के कारण कोई भी विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा है।
पूर्व में हो चुकी है घटना
प्रार्थी नेमीचंद ने आयुक्त को दिये पत्र में अवगत कराया है कि दुकान मालिक जगदीश प्रसाद ने अग्निशमन से किसी प्रकार की फायर एनओसी भी नहीं ले रखी है। यहां 25 जुलाई 2017 में अंडर ग्राउण्ड में गर्मी के कारण दम घुटने से श्रमिक के बेहोश होने जैसी घटना भी हो चुकी है।


