
बीकानेर/ बेटिकट यात्रियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर मंडल पर बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना के निर्देश पर 23 को श्रीगंगानगर को बेस रखते हुए बीकानेर-सूरतगढ,सूरतगढ-हनुमानगढ, हनुमानगढ- श्रीगंगानगर खण्डों पर सूरतगढ स्टेशन एवं ट्रेनों में सघन टिकट चैकिंग अभियान सहायक वाणिज्य प्रबंधक -प्रथम, बीकानेर जितेन्द्र शर्मा ने 13 टीटीई स्टाफ के साथ मिलकर चलाया । इसमें बिना टिकट के 247 मामलों से रु. 134775/- तथा गंदगी फैलाने व धूम्रपान के 05 मामलों से रु. 700/- सहित कुल 252 मामलों से रु. 135475/- यात्रियों से वसूल किए गए। रेलवे बेटिकट यात्रा को हतोत्साहित करने के लिए लगातार एसे अभियान चलाती रहेगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |