Gold Silver

मामलों में वांछितों के खिलाफ कार्रवाई, ईनामी सहित तीन गिरफ्तार

बीकानेर। आईजी बीकानेर के निर्देशन में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ और वांछित को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पांचू पुलिस ने एरिया डॉमिनेंस अभियान के तहत की है। पुलिस टीम ने तीन अलग-अलग कार्रवाई की है। पहली कार्रवाई पुलिस टीम ने 24 जुन 2022 को परिवादी राजुराम द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में कार्रवाई करते दो सालों से फरार चल रहे ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि आरोपित ने उसके घर के ताले तोड़कर रूपए और सामान ले गए थे। वहीं, दूसरी कार्रवाई में एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहे 2500 के इनामी उम्मेदाराम उर्फ उम्मेद को गिरफ्तार किया है, जो कि नशीले पदार्थो के मामले में फरार चल रहा था। इसी तरह तीसरी कार्रवाई 22 जुलाई को पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 18 किलो डोडा जब्त किया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। जिसके चलते आज पुलिस टीम ने वांछित जेठाराम को गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp 26