Gold Silver

शहर में इस जगह बिना डिग्री मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले के खिलाफ कार्रवाई, 44 तरह की दवाएं जब्त

शहर में इस जगह बिना डिग्री मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले के खिलाफ कार्रवाई, 44 तरह की दवाएं जब्त

श्रीगंगानगर। बिना डिग्री मेडिकल प्रैक्टिस कर रहे एक व्यक्ति के खिलाफ शुक्रवार रात हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने कार्रवाई की। टीम श्रीगंगानगर से दोपहर में रवाना हुई। दोपहर करीब 12 बजे श्रीकरणपुर के गांव 54 एफ में पहुंची टीम ने एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की। यह व्यक्ति बिना किसी डिग्री के विभिन्न रोगों का इलाज कर रहा था। इसके पास करीब 44 तरह की दवाएं भी मिली। ये दवाएं भी बिना किसी एक्सपर्ट की देखरेख के ही बेची जा रही थी। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने शुक्रवार रात श्रीकरणपुर थाने में परिवाद दिया। हालांकि रात 9.30 बजे तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। कार्रवाई गांव 54 एफ में पूरणचंद के घर हुई। पूरण चंद यहां बिना किसी डिग्री के ही क्लिनिक चला रहा था। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम शुक्रवार को डिप्टी सीएमएचओ डॉ.करण आर्य के निर्देशन में मौके पर पहुंची। टीम के पहुंचने की सूचना संभवत: आरोपी पूरणचंद के पास पहले से ही थी। ऐसे में वह टीम पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। मौके पर स्टेथेस्कोप, बीपी मापने की मशीन, पल्स ऑक्सीमीटर,थर्मामीटर आदि मिले।

Join Whatsapp 26