
अवैध शराब परोसने वालों पर कार्रवाई:पुलिस ने होटलों पर छापेमारी की, शराबी भागे; कई वाहन जब्त






अवैध शराब परोसने वालों पर कार्रवाई:पुलिस ने होटलों पर छापेमारी की, शराबी भागे; कई वाहन जब्त
हनुमानगढ़। पुलिस टीम ने शहर के विभिन्न होटल और ढाबों पर छापेमारी की, जहां शराब पीने वाले लोग पुलिस को देख भागते नजर आए।
हनुमानगढ़ में शनिवार रात जंक्शन पुलिस ने अवैध रूप से शराब परोसने की शिकायतों पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने शहर के विभिन्न होटल और ढाबों पर छापेमारी की, जहां शराब पीने वाले लोग पुलिस को देख भागते नजर आए। इस अभियान का नेतृत्व सीआई लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने किया। उन्होंने अपने दल के साथ इन होटलों और ढाबों की सघन जांच की और अवैध शराब की बिक्री करने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने देख शराबी और हुडदंड मचाने वाले बाइक और कार छोडक़र मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से इन वाहनों को जब्त कर लिया और शराब पीकर चलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया। सीआई राठौड़ ने बताया कि शहर में अवैध रूप से शराब परोसने की कई शिकायतें मिल रही थी। होटल संचालकों से पहले भी समझाइश की गई थी, लेकिन उन्होंने कोई सबक नहीं लिया। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में कई हुडदंगियों को भी डिटेन किया गया। रातभर पुलिस टीम कार्रवाई में जुटी रही।


