
बीकानेर: थाने के सामने नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई, 6 किलो अवैध डोडा जब्त





बीकानेर: थाने के सामने नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई, 6 किलो अवैध डोडा जब्त
खुलासा न्यूज़। बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसा है। पुलिस टीम ने थाने भवन के सामने कार्रवाई करते हुए ओमप्रकाश और प्रदीप के पास से करीब 6 किलो अवैध डोडा जब्त किया है।
इस मामले में लूणकरणसर पुलिस थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोक लगाई जा सके।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोग इसे बड़ी सफलता मान रहे हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |