
अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई, हथियार सहित आरोपी को दबोचा






खुलासा न्यूज बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी के निर्देशन में गंगाशहर पुलिस ने की है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबिश देकर नोखा के रहने वाले और हाल किरायेदार गोपेश्वर बस्ती निवासी महेश कुमार पुत्र गंगाबिशन को एक अवैध 12 बोर बंदू सिंगल बैरल,तीन खाल कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम थानाधिकारी समरवीर सिंह, नगेन्द्र सिंह, रामफूल मीणा, हेतराम, रघुवीर दान, मुखराम, महेन्द्र, सुमन, सीताराम, सुरेन्द्र शामिल थे।


