
अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई, स्मैक के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार, एक पहले भी जा चुका है जेल





बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोखा पुलिस ने स्मैक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस क अनुसार माडिया निवासी श्रवण कुमार पुत्र मांगीलाल बिश्नोई व पंकज पुत्र मांगीलाल को 103 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से नशे की बिक्री राशि 23,330 रुपए जब्त किए। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी सगे भाई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच हदां थानाधिकारी ओमप्रकाश द्वारा की जा रही है। पुलिस के अनुसार श्रवणकुमार के विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज है, जिसमें आरोपी जेल में रह चुका है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी अमित कुमार, कांस्टेबल गणेश गुर्जर, रामेश्वरलाल, रामेश्वरलाल, तेजाराम, जेठुसिंह व बाबुलाल शामिल थे।


