
अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई, नशे की खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत की। उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में उपनिरीक्षक सुरेश भादू के नेतृत्व में आरोपी पप्पुराम विश्नोई के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका कुल वजन 4 किलो 242 ग्राम, अवैध मादक पदार्थ डोडा-पोस्त चूरा कुल वजन 6 किलो 400 ग्राम बरामद किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया । उक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडा-पोस्त खरीदने व बेचने के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी है । कार्रवाई करने वाली टीम में सुरेश भादू उनि, जगदीश हैडकानि, गोतम योगी कानि, जेठुसिंह कानि, संतोष कानि, बलबीर डीआर, जयप्रकाश आदि शामिल थे।


