अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ दो अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई हुई है। पूगल और खाजूवाला पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पूगल पुलिस ने गश्त के दौरान नाकाबंदी में गंगानगर नम्बरा की बाइक पर दो युवकों को रोका और पुछताछ की। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने दोनों युवकों के पास सामान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान अनूपगढ़ के रहने वाले रवि कुमार,जगवीर सिंह को 18 किलोग्राम डोडा के साथ गिरफ्तार किया है।
वहीं, खाजूवाला पुलिस ने गश्त के दौरान रोही 7 एसएसएम दंतौर रोड़ खाजूवाला में एक को रोका और पुछताछ की। इस दौरान पुलिस को देखकर व्यक्ति घबरा गया। पुलिस ने खाजूवाला के रहने वाले राजेन्द्र सिंह पुत्र हरीसिंह को करीब साढ़े चार किलो अवैध डोडा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |