
अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई, डोडा पोस्त सहित दो आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जामसर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त सहित युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आईजी ओमप्रकाश एवं एसपी तेजस्वनी गौतम के द्वारा अभियान को सफल बनाने के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर 19 मई 2024 को एडिशनल एसपी ग्रामीण डॉ प्यारेलाल शिवरान एवं सीओ लूनकरणसर नरेन्द्र पुनिया के निकट सुपरविजन मे रवि कुमार थानाधिकारी जामसर द्वारा टीम का गठन किया जाकर आसूचना संकलन करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।
थानाधिकारी के नेतृत्व मे हो रही अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु टीम गठित कर आरोपी गुरब्ब चनसिह पुत्र मेघसिह जट सिख उम्र 47 साल निवासी गिदडबाहा पीएस गिदडबाहा जिला मुक्तसर पंजाब व टींकू सोनी पुत्र राजपाल सोनी उम्र 34 साल निवासी गिदडबाहा पीएस गिदडबाहा जिला मुक्तलसर पंजाब को 6 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान धर्मवीर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कालु जिला बीकानेर को सुपुर्द किया। प्रकरण मे डोडा पोस्त खरीद के सम्बंध में अनुसंधान जारी है ।


