Gold Silver

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई, अफीम सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, कार को किया जब्त

खुलासा न्यूज बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ जिले की छत्तरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम पकड़ी है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक स्विफ्ट कार को रूकवाया और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी में मौजूद लोगों के पास से करीब 640 ग्राम अवैध अफीम मिली। पुलिस ने अफीम के साथ गाड़ी को जब्त कर लिया है। वहीं पुलिस ने कार में सवार अनूपगढ़ के रहने वाले कुलवंत सिंह पुत्र केवल सिंह, बुट्टा सिंह पुत्र जीतसिंह, पवन कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हरियाणा नम्बर की गाड़ी को भी जब्त किया है।

Join Whatsapp 26