Gold Silver

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध नशा व इनोवा कार जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पूगल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 21.840 किलो डोडा पोस्त छिनका व एक इनोवा कार जब्त की है। थानाधिकारी पवन कुमार मय टीम द्वारा जरिये मुखबीर खास इतला प्राप्त होने पर नाकाबंदी कर इनोवा कार में आरोपी बुटासिंह पुत्र बरकत सिंह निवासी दानेवाला पुलिस थाना मलोट सिटी जिला मुक्तसर (पंजाब) व गुरविन्द्र सिंह पुत्र पाल सिंह निवासी दानेवाला पुलिस थाना मलोट सिटी जिला मुक्तसर (पंजाब) के कब्जा से कुल 21 किलो 840 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका जब्त किया गया। जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया। प्रकरण का अनुसंधान हरपालसिंह उ.नि. पुलिस थाना खाजूवाला द्वारा जारी है।

Join Whatsapp 26