Gold Silver

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, कार को किया जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। डीएसटी व गंगाशहर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे एक भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में सौरभ तिवाडी आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा पार्थ शर्मा आरपीएस वृताधिकारी गंगाशहर, डीएसटी प्रभारी सत्यनारायण गोदरा पुनि के निकटतम सुपरविजन में नगेन्द्र सिंह उनि कार्यवाहक थानाधिकारी पुलिस थाना गंगाशहर के नेतृत्व में नशा के विरूद्व धरपकड करते हुए 09 नवंबर 2024 को पुलिस नाकाबंदी व गश्त की जा रही थी। दौराने गश्त गोपेश्वर भुतेश्वर मन्दिर परिसर के अन्दर एक सफेद रंग की कार खडी संदिग्ध नजर आने पर चैक की गई तो कार के अन्दर दो शख्स बैठे थे। जिनके पास अलग अलग दो प्लास्टिक कट़टों में अवैध मादक पदार्थ गंाजा भरा हुआ था। दोनों शख्स आसिफ हुसैन पुत्र अब्दुल जब्बार जाति हमाल मुसलमान उम्र 32 साल निवासी हमालो का मोहल्ला सुजान होटल के पिछे नकाश गेट पुलिस थाना कोतवाली जिला नागौर व अमित पुत्र मोहम्मद रमजान जाति हमाल मुसलमान उम्र 31 साल निवासी नकाश गेट पुलिस थाना कोतवाली जिला नागौर के कब्जा से 17.485 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया व अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त कर प्रकरण पंजिबद्व कर गंाजा सप्लायर के बारे में गहनता से अनुसंधान जारी है। कार्रवाई में रामकरण सउनि व डीएसटी टीम की विषेष भूमिका रही है।

Join Whatsapp 26