
जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई, तीन जुआरी गिरफ्तारी, नकदी की जब्त






खुलासा न्यूज बीकानेर। बीछवाल पुलिस ने जुआ पर कार्रवाई करते हुए तीन जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से नकदी राशि जब्त की। पुलिस के अनुसार हुसंगसर हैड पर कीकरों के पेड़ों के बीच जुआ खेले जाने की सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां चक 486 आरडी हुसंगसर निवासी रतननाथ, हुसंगसर निवासी घनश्याम, प्रेम पुजारी सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतों पर रुपयों पर दांव लगाकर जुआ खेलते हुए पाये गये। आरोपियों के कब्जे से जुआ सट्टा सामग्री व जुआ राशि 25,330 रुपए नकद बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।


