
पुलिस की अवैध हथियारों पर कार्यवाही करते हुए तीन जनों को देशी पिस्तौल के साथ दबोचा







श्रीगंगानगर। पुलिस ने इलाके में तीन अलग-अलग जगहों से तीन जनों को देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। इनमें से एक ने झगड़े के इरादे से सबके सामने पिस्तौल दिखाई। वहीं बाकी दो के पास पिस्तौल होने की जानकारी पुलिस को मिली तो उन्हें भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस अभी इन्हें हथियार लाने और इसे लेकर इलाके में घूमने के कारणों की जानकारी जुटा रही है।
सरदारगढ़ में झगड़ा कर रहा था युवक
गांव सरदारगढ़ में रविवार को एक युवक झगड़ा कर रहा था। उसके पास पिस्तौल होने की जानकारी मिली और उसके तेवर भी बेहद तीखे होने से लोग घबरा गए। उन्होंने इसकी जानकारी जैतसर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को 315 बोर देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। युवक सैफ अली खान (27) पुत्र लियाकत अली श्रीगंगानगर के केदार चौक इलाके में वार्ड सात का रहने वाला है।
तलाशी ली तो मिली पिस्तौल
वहीं पुलिस को एक अन्य युवक के बिना लाइसेंस पिस्तौल लिए घूमने की सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर एएसआई हनुमान प्रसाद, कांस्टेबल दिनेश चंद्र व हवासिंह ने मौके पर पहुंच कर युवक से पूछताछ की तो वह सही तरीके से जवाब नहीं दे पाया। तलाशी ली तो उसके पास बारह बोर का देशी पिस्तौल मिला। युवक आरफ खान (28) पुत्र गुलाम अली सरदारगढ़ के वार्ड 3 का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर पिस्तौल जब्त कर लिया गया है।
पुलिस इस आरोपी को लेकर लौट ही रही थी कि उन्हें गांव हिंदो में फरीदसर चौराहे के पास एक युवक के पास देशी पिस्तौल होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने गांव हिंदो का रुख किया। पुलिस के पहुंचते ही युवक मौके से फरार होने लगा। उसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास 12 बोर का देशी पिस्तौल बरामद किया। युवक गांव सरदारगढ़ के वार्ड तीन का रहने वाला वकील (26) पुत्र गुलाम अली है। पुलिस तीनों मामलों की जांच कर रही है। युवकों से उनके ये पिस्तौल लेकर इलाके में घूमने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


