
छात्र की मौत के बाद कार्यवाहक संस्था प्रधान निलंबित





खुलासा न्यूज,बीकानेर।खाजूवाला के शिवनगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को हुई छात्र की मौत के बाद शुक्रवार को स्कूल शिक्षा के संयुक्त निदेशक प्रकाश चन्द्र जाटोलिया ने स्कूल के कार्यवाहक संस्था प्रधान मोहर सिंह मीना को निलंबित कर दिया है।
जाटोलिया ने बताया कि छात्र की मौत के बाद उत्पन्न ग्रामीणों में रोष और विषम परिस्थितियों को देखते हुए एवं विभागीय जांच विचाराधीन रखते हुए वरिष्ठ अध्यापक एवं कार्यवाहक संस्था प्रधान को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए। निलंबन काल के दौरान वरिष्ठ अध्यापक मोहर सिंह मीना का मुख्यालय कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, श्रीकोलायत रहेगा।
आरोप है कि स्कूल के छात्र अनिल दान चारण शिक्षक के कहने पर पेड़ पर डंडा लेने के लिए चढ़ा था, जिसकी वहां करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने रोष जाहिर करते हुए संबंधित कार्यवाहक संस्था प्रधान के खिलाफ नारेबाजी कर उसे निलंबित करने की मांग की थी। मृतक छात्र के परिजनों ने विद्युत निगम और संबंधित संस्था प्रधान के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था।

