आईआईएसईआर में सिंथेसिस का परचम

आईआईएसईआर में सिंथेसिस का परचम

– सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने दी जानकारी
खुलासा न्यूज, बीकानेर। 17 सितम्बर को आयोजित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एज्यूकेशन एंड रिसर्च की सीबीटी परीक्षा के घोषित परिणाम में सिंथेसिस संस्थान की सौम्या चावला ने 114 अंक प्राप्त किए है इन्हें मोहाली स्थित कॉलेज प्रथम काऊसलिंग में एलोट हुआ है। इनके पिता हरीश कुमार चावला बिजनेसमैन व माता रमा सरकारी अध्यापिका है। इसी प्रकार शिवी श्रीमाली ने 85 अंक व अनुभूति गोस्वामी ने 75 अंक प्राप्त किए है। भारत में  बेसिक साईन्स में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए आइ आइ एर्सइ आर की कुल 7 कॉलेज हैं जो पूणे, मोहाली , कोलकाता, बैंगलुरू, भोपाल, त्रिवंतपुरम व तिरूपति मेंं स्थित है। इन कॉलेजों में एडमिशन तीन चौनल केवीपीवाई, जेईई एडवांस और एससीबी से होते हैं। इसमें से एससीबी यानि सेंटंल और स्टेट बोर्ड के टॉपर्स विधार्थियों के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट होता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |