भारतबेंज कंपनी की और से चल रहे Quality Quarter कैम्पैन में भारत में नंबर 2 की पोजीशन हासिल

भारतबेंज कंपनी की और से चल रहे Quality Quarter कैम्पैन में भारत में नंबर 2 की पोजीशन हासिल

 

बीकानेर। मारवाड़ ट्रकिंग 2014 से अपनी कस्टमर सेंट्रिक क्वालिटी को बरकरार रखते हुए भारत में निरंतर ऊंचाइयों को छू रहा है। जिसके लिए साल 2021 में भी मारवाड़ ट्रकिंग ने भारत में 1st पोजीशन हासिल की थी।
मारवाड़ ट्रकिंग की बेहतरीन सर्विस क्वालिटी को बरकरार रखने की बधाई देते हुए कंपनी के डायरेक्टर महेंद्र मिर्धा ने इसकी प्रसंसा की और इसका श्रेय कंपनी के सभी कर्मचारियों को दिया जिन्होंने निरंतर अपनी मेहनत से इसे सफल बनाया और साथ ही इसे भविष्य में बरकरार रखने की कामना की।
मारवाड़ ट्रकिंग के जनरल मैनेजर गोविन्द शर्मा ने कंपनी के सभी सर्विस हेड को बधाई देते हुए बताया, इसे सफल बनाने में कंपनी के 200 से अधिक कर्चारियों का योगदान रहा। और उनके इस योगदान की प्रसंशा की।
कंपनी के रीजनल मैनेजर हर्ष जादम और सभी आला अधिकारी भी इस मोके कर मौजूद रहे और टीम को बधाई दी।
भारत में नंबर 2 की पोजीशन हासिल करने का जशन मारवाड़ ट्रकिंग की सभी शाखाओ बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, सांचोर, सुमेरपुर और बालोतरा में भी मनाया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |