आचार्य महाश्रमण लूणकरणसर में 23 मई को धवल सेना के साथ आएंगे

आचार्य महाश्रमण लूणकरणसर में 23 मई को धवल सेना के साथ आएंगे

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर कस्बे के अंदर जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण लूणकरणसर की पावन धरा पर 23 मई को अपनी धवल सेना के साथ पधारेंगे। 23 व 24 मई का दो दिवसीय प्रयास अध्यात्मिक चेतना को जागृत करने वाला तथा नव ऊर्जा को संचालित करने का कार्यक्रम होगा। शासन पान कुमारी द्वितीय, साध्वी मंगलथया, साध्वी जीतयशा, साध्वी अपूर्व यशा, साध्वी भास्कर प्रभात ने बताया,। लूणकरणसर आचार्य महाश्रमण प्रवास व्यवस्था समिति जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा लुणकनसर के सदस्य तैयारी पर लगे हुए हैं। जल सेवा की व्यवस्था सुशील बोथरा ने की है यात्रा के दौरान। भैरू दान चोपड़ा, विनोद चोपड़ा, तुलसीराम बुच्चा भंवर लाल बुच्चा, निर्मल दूगड़,राकेश बोथरा बाबूलाल पिचा, योगेंद्र बाफना, दिलीप चोपड़ा, एमएम के सुशील बोथरा, विनोद दूगड़ सभी लोग व्यवस्था में लगे हुए हैं। ओसवाल समाज द्वारा ऐतिहासिक आयोजन किया जा रहा है लूणकरणसर के अंदर महिलाएं भी तैयारी कर रही है साथ में बच्चियां भी कर रही है भजन के द्वारा उनके स्वागत की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |