Gold Silver

बाफना स्कूल में स्केच एग्जीबिशन का आचार्य महाश्रमण ने अवलोकन किया

बीकानेर.बाफ ना स्कूल में शुक्रवार को आचार्य तुलसी की 26 वीं वार्षिक पुण्यतिथि के अवसर पर स्केच एग्जीबिशन का अवलोकन युगप्रधान आचार्य महाश्रमण ने किया। स्कूल के सीईओ डॉ पी एस वोहरा ने बताया कि इस एग्जीबिशन में विद्यार्थियों द्वारा तैयार आचार्य तुलसी के प्रेरक जीवन व आदर्श को रेखांकित विभिन्न स्केचेज को प्रदर्शित किया गया। ये सभी स्केचेज विद्यार्थियों ने तीन दिवसीय वर्कशॉप के अंतर्गत तैयार किए थे। विद्यार्थियों ने इन स्केचेज के माध्यम से अहिंसाए धार्मिक सहिष्णुता एवं संपूर्ण मानव जाति के कल्याण का संदेश दिया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने आचार्य श्री महाश्रमण जी के स्केच भी तैयार किए जिसमें उनके बहुआयामी व्यक्तित्व को साकार किया गया है। इस अवसर पर आचार्य महाश्रमण ने अपने प्रवचन में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक संस्कार, नैतिकता और संयम की शिक्षा देने पर बल दिया। उन्होंने उपस्थित सभी जन समुदाय को सांप्रदायिक सद्भावए अहिंसा और नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार सभी स्केचेज की सराहना की। इस अवसर पर स्कूल के ट्रस्टी हंसराज बाफना ने आचार्य महाश्रमण का स्वागत.सत्कार किया। कार्यक्रम में उद्योगपति राजकरण पुगलिया, राजेंद्र गोलछा, नरेंद्र गोलछा और प्रवीण पुगलिया, अभिषेक बाफना सहित जैन समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Join Whatsapp 26