Gold Silver

डॉ. अम्बेडकर जंयती पर आयोजित राष्ट्रवादी समागम समारोह का प्रचार-प्रसार शूरू

 

बीकानेर  गांव शेरपुरा से श्री रविशेखर मेघवाल ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर जंयती की पूर्व संध्या पर बीकानेर में होने वाले राष्ट्रवादी समागम समारोह के प्रचार-प्रसार की शुरूआत की। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया की बाबा साहब अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल को हुआ था जिसको हम सभी अम्बेडकर जंयती के रूप में मनाते है। यह दिवस सभी भारतीयों के लिए शुभ दिन माना जाता है, क्योंकि बाबा साहब ने उस दौर में भी सक्रिय रूप से दलितों के साथ-साथ सर्वसमाज के अधिकारहीन वर्ग के अधिकारों के लिए एक लम्बी लड़ाई लड़ी थी। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया की राष्ट्र समर्पित युवा मंच द्वारा इस बार बाबा साहब की जंयती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रवादी समागम समारोह के तहत् एक बड़ा आयोजन करने जा रहे है, जिसकी शुरूआत लूणकरनसर विधानसभा के गांव शेरपुरा से की गई श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया के राष्ट्र समर्पित युवा मंच द्वारा इस समारोह का प्रचार-प्रसार, गांव-गांव, ढाणी-ढाणी किया जायेगा। राष्ट्र समर्पित युवा मंच द्वारा समाज में सामाजिक समरसता के वातावरण हेतु डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचार सर्वसमाज की ओर ले जाने का प्रयास किया जायेगा, श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया की यह आयोजन बीकानेर के रेलवे ग्राउण्ड़ में आयोजित होगा, जिसमें देश और प्रदेशभर से कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग शामिल होंगे। आज शेरपुरा गांव में श्री रविशेखर मेघवाल ने राष्ट्र समर्पित युवा मंच के कार्यकर्ताओं के साथ 13 अप्रैल को होने वाले समारोह को सफल बनाने के लिए शेरपुरा गांव में समाज के लोगो से मिलकर आह्वान किया आज के कार्यक्रम में राजेश जी सियाग, रामकुमार जी मेघवाल, केसरराम जी मेघवाल, धोकलराम जी मेघवाल, ईमीचंद मेघवाल, चुन्नीलाल जी नायक, हेमराज जी नायक, गोविन्द सिंह जी, धर्मघर जी गोस्वामी, ख्यालीराम जी मेघवाल, मोहनराम जी घिंटाला, मानाराम जी मेघवाल, गणेशराम जी मेघवाल के साथ बड़ी सख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26