अचानक से जमीन धंस जाने से मकानों में आई दरारे

अचानक से जमीन धंस जाने से मकानों में आई दरारे

बीकानेर। नत्थुसर गेट के बाहर स्थित वाल्मीकि बस्ती में अचानक कुछ घरों के पास जमीन धंस गई जिससे उनके मकानों में दरारे आ गई। घटना की सूचना मिलने पर पूर्व पार्षद नरेश जोशी व वार्ड पार्षद दर्शना चांवरियां मौके पर पहुंचे और देखा तो पता चला कि सिंकनद, पूनम, राकेश रील के घर पास जमीन धंस हुई मिली। जोशी ने बताया कि जमीन जहां से धंसी है उसके नीचे पीने के पानी की पाईप लाईन जा रही है व नीचे सुंरग नुमा दिखाई दे रहा है। बाद में नरेश ने तुरंत सर्किल इंसपेक्टर अनिल आचार्य को बुलाया और स्थिति को बताया है। उन्होंने कहा कि जहां से जमीन धंसी है उसकी पूरी जांच करवाई जायेगी जिससे ये पता चल जाये तो इसके नीचे कितने दूर तक जमीन खोखली है जहां तक खोखली होगी उसको भरवाई जायेगी जिससे किसी भी घर को नुकसान ना हो।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |