10 हजार रुपए का वांछित ईनामी आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग लड़की को उठा ले जाने का किया था प्रयास

10 हजार रुपए का वांछित ईनामी आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग लड़की को उठा ले जाने का किया था प्रयास

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले की पूगल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए के वांछित ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत की। जिसमें 10 हजार रुपए के ईनामी वांछित आरोपी खुदाबक्स उर्फ अली खां को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 25 अक्टूबर 2023 को परिवादी ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री 24 अक्टूबर से घर से खेत जा रही थी। रास्ते में एक बिना नबरी सफेद रंग की बोलेर गाड़ी आई। गाड़ी में सवार अली खां ने उसकी पुत्री के पास गाड़ी रोककर गलत तरीके से पकड़ा व गाड़ी में सवार एक अन्य लड़के ने गाड़ी से नीचे उतरकर आया व उसकी लड़की को जबरदस्ती गाड़ी में डालने का प्रयास किया। इस दौरान उसकी लड़की चिल्लाई तो आरोपी वहां से भाग गये। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। गिरफ्तारी के डर से आरोपी फरार हो गए। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया। 15 फरवरी को पुलिस ने वांछित आरोपी खुदाबक्स उर्फ अली खां निवासी 02 बीएलडी को गिरफ्तार किया। जिस पर 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |