
नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी वार्ड नंबर पांच भूरारामजी की खेड़ी नोखा निवासी महावीर गौड़ को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 31 जुलाई को परिवादिया ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी महावीर गौड़ गत तीन साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। उक्त घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे व उसके परिवार को जान से मार देने की धमकी देता है। आरोपी ने उसे अपने साथ जाने के लिए विवश करता है। उसे डरा धमका कर अपने साथ श्रीबालाजी तक लेकर गया। उसके बाद जब वह वापस अपने घर आ गई तो आरोपी ने उससे गाली-गलौज की। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपी के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


