चाकू से गला रेतकर महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

चाकू से गला रेतकर महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला लक्ष्मी पुरोहित (35) की चाकू से गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी समीर को आज बीछवाल पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिससे अब पुलिस हत्या करने के राज उगलवाएगी और जिस हथियार से हत्या की थी, उसे बरामद करेगी। हालांकि हत्यारे को उसी दिन डिटेन कर लिया था, लेकिन हत्यारा खुद घायल होने की वजह से उसे पुलिस ने अस्तपाल में भर्ती करवा रखा था, जहां से बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि मंगलवार रात को आरोपी समीर ने पार्लर संचालिका लक्ष्मी पुरोहित पत्नी राजेश की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। जिसके बाद शव को आरसीपी कॉलोनी के सूनसान इलाके में फेंककर फरार हो गया। बुधवार सुबह मृतका की शिनाख्त हुई।

मृतका को परेशान करता था हत्यारा, उठा ले जाने की दी थी धमकी

मृतक महिला लक्ष्मी पुरोहित (47) नया शहर थाना क्षेत्र के सालों की हवेली की रहकर ब्यूटी पार्लर चलाती थी। पति राजेश पुरोहित शिक्षा विभाग में सरकारी कर्मचारी हैं। राजेश पुरोहित ने बताया कि 2017 में उन्होंने अल्टो कार खरीदी थी। इस पर मुक्ता नगर सेक्टर-3 में रहने वाले समीर खान को उन्होंने अपना ड्राइवर रखा था। कुछ समय तक तो सब कुछ सही चल रहा था। लेकिन, इसके बाद उसकी शिकायतें आने लगी। वह उनकी पत्नी लक्ष्मी को परेशान करने लगा था। इस पर उसे समझाया भी लेकिन माना नहीं। आखिर उसे एक महीने बाद ही नौकरी से हटा दिया। लेकिन, इसके बाद भी वह घर आता-जाता रहता था। पत्नी व परिवार को भी परेशान करता था।

मृतका को उठा ले जाने की दी थी धमकी

राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नौकरी से निकाले जाने के बाद वह कई बार फोन पर धमकी देता था कि तेरी पत्नी को उठाकर ले जाऊंगा। राजेश ने बताया कि घटना से कुछ दिनों पहले भी उसने मुझे और पत्नी को फोन कर धमकी दी थी। कह रहा था कि तुम्हारी पत्नी को उठाकर ले जाऊंगा।

घर से निकलने के बाद कॉल किया तो फोन बंद था

राजेश ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 7 बजे पत्नी लक्ष्मी गणेश और माता जी के मंदिर जाने का कहकर घर से निकली थी। एक घंटे बाद जब वह नहीं आई तो चिंता बढऩे लगी। इसके बाद उसे कॉल किया तो फोन स्वीच ऑफ था। इधर, समीर की दी हुई धमकी की बात सामने आई तो मैंने उसे भी कॉल किया लेकिन उसका फोन नेटवर्क में नहीं था। काफी देर इंतजार के बाद मैंने पत्नी की तलाश शुरू की। मंदिर जाकर भी देखा, रिश्तेदारों के यहां भी गया लेकिन लक्ष्मी का कोई पता नहीं लगा था। बाद में पुलिस के जरिए पत्नी की हत्या की सूचना मिली। राजेश ने रिपोर्ट में बताया कि मेरी पत्नी का मर्डर समीर ने ही किया है। क्योंकि वह उसे लगातार परेशान करता था और कई बार उसे उठा ले जाने तक भी धमकी दे चुका था।

बेहरमी से काटा गला

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि समीर ने लक्ष्मी को फोन कर उरमूल सर्किल बुलाया था। यहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद समीर लक्ष्मी को आरसीपी कॉलोनी ले गया। जहां तैश में आकर समीर ने लक्ष्मी का गला काटा दिया। गला इतना बुरी तरह से रेता गया कि लक्ष्मी के गले में 2 इंच तक का घाव हो गया। इस हमले में उसके गले की नसें और मांसपेशियां तक कटकर बाहर आ गई थी। खून से लक्ष्मी का पूरा शरीर और कपड़े तक सन गए थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |