55 वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार - Khulasa Online

55 वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। 55 वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में नापासर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 21 मई 2024 को वह गांव से कतरियासर धोक देने गई थी। वापिस गांव जा रही थी तो लालगढ स्टेशन पर कालू ने फोन करके बुलाया और कहा कि तुम टैक्सी करके म्युजियम चौराहा आ जाओ, मैं टैक्सी करके वहां गई, किराया कालू ने दिया। फिर कालू मोटर साईकिल पर बिठाकर जिसके साथ दो आदमी और थे। मुझे भारतमाला ले गए। कालू और उसके दो आदमियों ने वहां मेरे साथ खोटा काम किया और मुझे यहां से लेकर गये थे। और वहां पर मारपीट की। मेरे पास से रुपये छीन लिये और मुझे छोड़कर चले गए। कालू जाट जो सोनियासर का रहने वाला है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच गंगाशहर सीओ शालिनी बजाज को सौंपी। उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में नापासर थानाधिकारी जसवीर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपीगण कालु जाट व दो अन्य व्यक्तियों की तलाश शुरू की। आरोपी की बीकानेर शहर में तलाश की गई। सीसीटीवी फुटैज चैक किये गये। कॉल डिटेल का विश्लेषण किया गया। जब ताकर जानकारी मिली कि आरोपी गांव सोनियासर उदयकरणोतान के है। जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता के द्वारा गांव सोनियासर उदयकरणोतान पहुंचकर आरोपी कालू उर्फ नानूराम पुत्र पदमाराम जाति मेघवाल निवासी गांव सोनियासर उदय करणोतान पुलिस थाना साण्डवा जिला चुरु व आसूराम पुत्र पुसाराम जाति मेघवाल निवासी सोनियासर उदय करणोतान पुलिस थाना साण्डवा जिला चुरु को दस्तयाब किया गया व तीसरा आरोपी ओमप्रकाश हिसार की तरफ फरार हो गया। जिस पर थानाधिकारी द्वारा तकनीकी सहायता से आरोपी ओमप्रकाश हिसार से सुरत (गुजरात) की तरफ फरार होने जा रहा था तो राजगढ रेल्वे स्टेशन के पास से आरोपी ओमप्रकाश पुत्र हरुराम जाति जाट निवासी सोनियासर उदय करणोतान पुलिस थाना साण्डवा जिला चुरु को दबोच लिया गया। तत्पश्चात आरोपीगण को अनुसंधान अधिकारी शालिनी बजाज के समक्ष पेश कर आरोपियों से अनुसंधान कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया। आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26