चैक अनादरण मामले में आरोपी को छ: माह का कारावास

चैक अनादरण मामले में आरोपी को छ: माह का कारावास

बीकानेर के विशिष्ट न्यायालय (एनआई एक्ट) ने सुनाया फैसला
खुलासा न्यूज, बीकानेर। चैक अनादरण से जुड़े एक प्रकरण में बीकानेर के विशिष्ट न्यायालय (एनआई एक्ट) ने आरोपी को दोषी मानते हुए 6 माह के कारावास की सजा सुनाई है। इस प्रकरण में आरोपी ने उधार लिए रूपयों के एवज में परिवादी का 4 लाख का चैक सौंपा था मगर उसे खाते में रूपए नहीं थे। यह चैक बाउंस हो गया था। इस पर न्यायालय ने चैक अनादरण का दोषी मानते हुए आरोपी को कारावास की सजा सुनाई है।

प्रकरण के अनुसार जस्सूसर गेट निवासी रमेश चांडक पुत्र मनमोहन चांडक ने अपने परिचित रानी बाजार औधोगिक क्षेत्र निवासी भंवरलाल पुत्र गुमानाराम को 4 लाख रुपए उधार दिए थे। परिवादी रमेश चांडक ने यह राशि 10 जुलाई 2017 को भंवरलाल को उधार दी। बार बार तकादा करने के बावजूद निर्धारित समय पर आरोपी ने उधार लिए गए रूपए नहीं लौटाए। इस पर परिवादी रमेश चांडक ने अपने अधिवक्ता राधेश्याम सेवग के मार्फत आरोपी को नोटिस भी भेजा मगर आरोपी ने नोटिस का जवाब तक नहीं दिया। इस पर एडवोकेट राधेश्याम सेवग ने आरोपी के खिलाफ विशिष्ट न्यायालय नंबर 3 (एनआई एक्ट) में एक वाद दायर किया।

6 लाख 20 हजार का जुर्माना व 6 माह का कारावास सुनाया
न्यायालय में दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने भंवरलाल को रूपए नहीं लौटाने के प्रकरण में दोषी माना। चैक अनादरण होने के उपरांत भी आरोपी ने न तो परिवादी से संपर्क किया और न ही रूपए लौटाए। इस पर न्यायालय ने आरोपी भंवरलाल को 6 माह का कारवास की सजा सुनाते हुए 6 लाख 20 हजार रूपए का जुर्माना अभिरोपित किया। साथ ही न्यायालय ने कहा कि अदम अदायगी उक्त जुर्माना व एक माह का साधारण कारावास भी आरोपी को भुगतना होगा। इस प्रकरण में परिवादी की पैरवी एडवोकेट राधेश्याम सेवग ने की।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |