
राकेश हत्याकांड के दो ओर आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,महिलाएं भी शामिल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के देशनोक पुलिस ने राकेश हत्याकांड मामले में 48 घंटों में छ:आरोपियों को गिरफ्त में लेकर बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार को पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिलाएं पुष्पा देवी व मंजू देवी शामिल है। इस हत्याकांड में शामिल चार अन्य आरोपी सुखाराम पुत्र रुघाराम मेघवाल, प्रहलाद पुत्र रुघाराम मेघवाल, मुकेश पुत्र पुरखाराम मेघवाल व श्रवण चंद पुत्र पुरखाराम मेघवाल को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। गौरतलब रहे कि 19 जून की रात जब राकेश मेघवाल अपने घर जा रहा था, तभी आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया। उसे घसीटते हुए अपने घर में ले गए, जहां उसे रस्सी से बांधकर लाठियों व सरियों से उसकी पिटाई की। घायल राकेश को देशनोक सीएचसी ले जाया गया, जहां से पीबीएम रेफर किया गया। 20 जून को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई महावीर प्रसाद ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया।


