Gold Silver

घर में घुसकर मारपीट व अपहरण करने के प्रयास का आरोप

घर में घुसकर मारपीट व अपहरण करने के प्रयास का आरोप
बीकानेर। स्थानीय पुलिस थाने में जैतपुर निवासी एक महिला ने घर में घुसकर मारपीट करने व बेटी के अपहरण के प्रयास का आरोप लगाते हुए पंजाब के कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जैतपुर निवासी परमेश्वरी मेघवाल ने रिपोर्ट दी है कि तीन दिसंबर को शाम के वक्त पंजाब के मलोट निवासी मेरे पुत्र पवन के ससुर आदराम, रमण, राजन, राजेंद्र आदि पंजाब के गैंगस्टर मनप्रीत, जसवीर, तारा सिंह व पांच-सात अन्य लोगों को साथ लेकर दो गाडिय़ों में आए। सभी आरोपियों ने एकराय होकर हमला बोल दिया। आरोपियों के पास लाठी, बरछी सहित अन्य हथियार थे। आरोपियों ने महिला व उसके परिवार के साथ मारपीट करते हुए महिला की लज्जा भंग की। परिवादी महिला ने बताया कि उसकी बेटी व बेटे का ससुराल एक ही घर में है। झगड़े के दौरान आरोपियों ने परिवादी महिला की बेटी को जबरन गाड़ी में डालने का प्रयास किया। तब शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग गए। परिवादी महिला ने बताया कि उनके परिवार को जान का खतरा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मुकदमे की जांच हैड कांस्टेबल नंदराम कर रहे है।

Join Whatsapp 26