
गांव में चोरी करने का आरोप लगाकर युवक के साथ मारपीट कर निकालनी जातिसूचक गालियां





गांव में चोरी करने का आरोप लगाकर युवक के साथ मारपीट कर निकालनी जातिसूचक गालियां
बीकानेर। पुलिस थाना जसरासर में आधा दर्जन से अधिक लोगो पर मारपीट करने व जातिसूचक गालियां निकालने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार गौतम नायक निवासी कुचोर आथुनी ने सुशील नायक व रूपेश जाट निवासी रायसर के साथ थाने मेंउपस्थित होकर रिपोर्ट दी की 5 सितंबर को वे कुचोर आथुनी की बस स्टैंड पर खड़े थे तभी श्रवणराम, मनफुलराम, सुखराम, श्रवण, रामस्वरूप, ओमप्रकाश, चेनाराम व 3-4 अन्य लोग आए और आते ही उन्हें जातिसूचक गालियां निकालते गांव में चोरी करने का आरोप लगाया और मारपीट करने लगे। बाद में तीनो को एक कमरे में बंद कर दिया। सूचना मिलने के बाद जसरासर पुलिस उन्हें छुड़ाकर जसरासर थाने लेकर आई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


